ज़िन्दगी की इस राह में हम कुछ ऐसे लोगों से मिलते हैं
जिन पर विश्वास करने का अपने आप ही मन करता है।
न ये दिल घबराता है, ना ही ये डरता है!
हम चाहे जो कहें , चाहे हम जैसे हों
विश्वास होता है कि साथ निभाएंगे वो!
हर रिश्ते का श्वास, विश्वास होता है
एक बार खो दे तो इंसान पूति ज़िन्दगी रोता है!
इसलिए ऐसे प्यारे रिश्तों को अहम में न खोने दो
इतने बड़े बनने की कोशिश न करो!
दिलों को दूर न होने दो, जैसे हो, जो हो,
खुल के समझों और समझाओ,
अपने दिल की हर एक बात तुम बेझिझक बताओ,
क्योंकि इंसान को दबे में तब होना चाहिए जब उसकी सांस रुक जाए
जज़्बात ही रिश्तों की सांस है,
इसलिए बताओ उसे की वो तुम्हारे लिए कितना खास है!
जिन पर विश्वास करने का अपने आप ही मन करता है।
न ये दिल घबराता है, ना ही ये डरता है!
हम चाहे जो कहें , चाहे हम जैसे हों
विश्वास होता है कि साथ निभाएंगे वो!
हर रिश्ते का श्वास, विश्वास होता है
एक बार खो दे तो इंसान पूति ज़िन्दगी रोता है!
इसलिए ऐसे प्यारे रिश्तों को अहम में न खोने दो
इतने बड़े बनने की कोशिश न करो!
दिलों को दूर न होने दो, जैसे हो, जो हो,
खुल के समझों और समझाओ,
अपने दिल की हर एक बात तुम बेझिझक बताओ,
क्योंकि इंसान को दबे में तब होना चाहिए जब उसकी सांस रुक जाए
जज़्बात ही रिश्तों की सांस है,
इसलिए बताओ उसे की वो तुम्हारे लिए कितना खास है!
What is trust ?
ReplyDeleteThe ability to give someone the power to destroy you completely and still knowing that they won't do it.
Exactly Jeeka :)
DeleteBhagwan kare kisi ki zindagi mei uske ehsaas na marne payei. Ehsaas hain to zindagi hai. Ehsaas dab jayei to saans rehte hue bhi insan zinda nahi hai .
ReplyDeleteExactly! Never ever snatch the hope from anyone's life...it might be the only thing they might have!
Delete