जब जिंदगी मैं हम 100 सही चीजें
गलत इंसान के लिए कर सकते हैं
तो 10 सही इंसान के लिए क्यों नहीं कर सकते ?
माना हर व्यक्ति हमारी जिंदगी में
दूसरा मौका देने लायक नहीं होता
मगर जिंदगी तो दूसरे मौके की हकदार जरूर है.
माना कि लोग अक्सर वो नहीं होते जो वह हैं दिखते,
माना कि लोग अक्सर दिन में वह नहीं बोलते
जो वह रातों को हैं लिखते,
माना कि हम अपनी जिंदगी में
हर एक को दूसरा मौका नहीं दे सकते,
क्योंकि विश्वास और प्यार किसी बाजार में नहीं बिकते,
दिल तो जीते जाते हैं,
मगर यह जिंदगी तो दूसरे मौके की हकदार जरूर है
तभी तो हम इंसान कहलाते हैं.
Just think that when you are ready to do 100 right things for the wrong person then why not merely 10 things for the right one?
I don't say that everyone deserves a second chance in your life but definitely life does!
Thanking you!
With lots of love!
-Shreeya Katyal
गलत इंसान के लिए कर सकते हैं
तो 10 सही इंसान के लिए क्यों नहीं कर सकते ?
माना हर व्यक्ति हमारी जिंदगी में
दूसरा मौका देने लायक नहीं होता
मगर जिंदगी तो दूसरे मौके की हकदार जरूर है.
माना कि लोग अक्सर वो नहीं होते जो वह हैं दिखते,
माना कि लोग अक्सर दिन में वह नहीं बोलते
जो वह रातों को हैं लिखते,
माना कि हम अपनी जिंदगी में
हर एक को दूसरा मौका नहीं दे सकते,
क्योंकि विश्वास और प्यार किसी बाजार में नहीं बिकते,
दिल तो जीते जाते हैं,
मगर यह जिंदगी तो दूसरे मौके की हकदार जरूर है
तभी तो हम इंसान कहलाते हैं.
Just think that when you are ready to do 100 right things for the wrong person then why not merely 10 things for the right one?
I don't say that everyone deserves a second chance in your life but definitely life does!
Thanking you!
With lots of love!
-Shreeya Katyal
Comments
Post a Comment