सबसे प्यारे हैं हमारे
देवों के देव, महादेव,
भोलेनाथ भगवान!
शिव का अर्चन जो करे,
बन जाये उसके सारे बिगड़े काम,
दिल से, सच्ची श्रद्धा से जपो शिव का सुन्दर नाम,
दुखों का शिव निवारन करेंगे,
मुशकिलें होंगी तुम्हारी आसान!
शिव तुम्हारी रक्षा हैं करते,
शिव के भक्त किसीसे नहीं डरते!
भोलेनाथ को वो बहोत है भाता,
जो जग मे एक नयी उमंग,
एक नया सवेरा है लाता!
तो बस करते जाओ भले काम,
और माहादेव देंगे तुम्हे उचित इनाम!
-श्रिया कात्याल
Comments
Post a Comment