क्यूंकी जीना इसी का नाम है!
किसी की ज़िन्दगी में राहत बनजाओ,किसी दिल को सुकून पहूँचाओ,
किसी से खुलकर प्यार जताओ,
किसी के साथ एक बेगरज़ रिश्ता पूरी शिद्दत से निभाओ,
किसी चेहरे पर मुस्कान तुम लाओ,
किसी को तुम खुलकर हसना सिखाओ,
किसी के जीने की एक खास वजह तुम बनके दिखाओ,
क्यूंकी जीना इसी का नाम है!
खुद के लिए तो सब जीते हैं,
तुम ज़रा किसी के लिए कुछ सांसे लेके दिखाओ,
क्यूंकी जीना इसी का नाम है!
-श्रीया कत्याल
Very well written shreeya.. Regards.Manas
ReplyDeleteThabk you so much :) Glad you liked it.
ReplyDeleteStay connected
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete