आखिर अपना कौन है
जो पालता है वो अपना है
जो प्यार से मुँह में एक निवाला डालता है
वो अपना है
जो आंसू पोंछे वो अपना है
जो एक मुस्कुराहट चेहरे पर छोड़ जाए वो अपना है
जो बेगरज रिश्ता निभाये वो अपना है
जो आगे बढ़ना सिखाये वो अपना है
जो ज़रा सा प्यार जताए वो अपना है
जो दिल का हाल समझ पाए वो अपना है
जो साथ निभाये वही बस अपना है
बाकी सब तो महज एक सपना है
जो पालता है वो अपना है
जो प्यार से मुँह में एक निवाला डालता है
वो अपना है
जो आंसू पोंछे वो अपना है
जो एक मुस्कुराहट चेहरे पर छोड़ जाए वो अपना है
जो बेगरज रिश्ता निभाये वो अपना है
जो आगे बढ़ना सिखाये वो अपना है
जो ज़रा सा प्यार जताए वो अपना है
जो दिल का हाल समझ पाए वो अपना है
जो साथ निभाये वही बस अपना है
बाकी सब तो महज एक सपना है
Comments
Post a Comment